Hindi Grammar Gk - Hindi Vyakaran Gk Free Find

हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान - हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । हिंदी व्याकरण हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । Successfully History


 

Hindi Grammar Objective - Gk Hindi Grammar  More Link Click Ans & Q

1. तवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?





ANSWER= (B) दन्त

 

2. पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?





ANSWER= (A)ओष्ठ

 

3. चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?





ANSWER= (A)तालु

 

4. वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ?





ANSWER= (C)वर्णमाला

 

5. क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?





ANSWER= (A) संयुक्त व्यंजन

 

6. पुस्तक कौन-सा शब्द है ?





ANSWER= (B) तत्सम

 

7. आग कौन-सा शब्द है ?





ANSWER= (B) तद्भव

 

8. पृथ्वी कौन-सा शब्द है ?





ANSWER= (C)तत्सम

 

9. टेबुल कौन-सा शब्द है ?





ANSWER= (D) विदेशज

 

10. नाक कौन-सा शब्द है ?





ANSWER= (B) रूढ़
Explain:-