किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

सर्वप्रथम लाभार्थी को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की Official Website पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा । 

 

 

  • इस होम पेज पर आपको Farmer Corner का विकल्प दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । इस ऑप्शन में आपको Beneficiary List का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको कुछ जानकरी जैसे स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट, सब  डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक, विलेज आदि का चयन करना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Get Report के बटन पर क्लिक करना होगा । बटन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको beneficiary List खुल जायेगा ।
  • अब आप इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है ।

Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status Or Payment Status

राज्य के जो लोग Beneficiary Status देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीको को फॉलो करे |

  • सबसे पहले आवेदन को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको Farmer Corner का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन में से Beneficiary status का विकल्प दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको Beneficiary Status देखना चाहते है तो आप आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , अकाउंट नंबर में से किसी की भी सहायता से देख सकते है ।
  • आपको इसमें से किसी एक पर क्लिक करे और फिर Go Data पर क्लिक कर दे । इसके बाद आपके सामने बेनिफिशरी स्टेटस खुल जायेगा ।

गांव के किसानों को जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।

·         स्टेट

·         डिस्ट्रिक्ट

·         सब डिस्ट्रिक्ट

·         विलेज

 

 


 

  • इसके पश्चात आपको शो के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने विलेज डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा।
  • इस डैशबोर्ड के माध्यम से आप विलेज स्टेटस, पेमेंट स्टेटस, आधार ऑथेंटिकेशन स्टेटस तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टेटस देख सकते हैं।
  • आप अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प को चुन सकते है।
  • इसके बाद आपके सामने सभी किसानों की सूची खुलकर आ जाएगी।

PM Kisan Self Registered/CSC Farmer Online Check

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको Farmers Corner के ऑप्शन में से Status of  Self Registered/CSC Farmers के विकल्प पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।
 
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर , इमेज कोड, कैप्चा कोड आदि भरनी होगी । सभी  जानकारी भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको नीचे पीएम किसान  सम्मान निधि योजना की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी ।

लाभार्थियों की सूची की वैधता

राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के द्वारा प्रदान की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों की लाभार्थी सूची को 1 साल के लिए मान्य किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को उन सभी लाभार्थियों की सूची अपडेट करने की सुविधा प्रदान की गई है जिनकी पहचान बाद में हुई है। सरकार द्वारा राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को एक तंत्र लागू करने के लिए कहा गया है जिसके अंतर्गत लैंड रिकॉर्ड में परिवर्तन होने के कारण लाभार्थियों की विवरण का अपडेशन किया जाएगा। यह अपडेशन सभी किसानों की सूची अपलोड करने के बाद भी किया जा सकता है।

सम्मान निधि योजना लिस्ट अपात्र किसानों से ली जाएगी लाख की राशि वापस

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के सभी पात्र किसान उठा रहे हैं। लेकिन इन किसानों में कुछ किसान ऐसे हैं जो आयकर भरते हैं और इस योजना के पात्र नहीं है। वह सभी आयकर भरने वाले किसान जो इस योजना के पात्र नहीं हैं उन्हें किसान सम्मान निधि योजना की राशि वापस करनी होगी। सरकार द्वारा यह जानकारी सभी किसानों तक पहुंचाई जा रही है। यदि कोई इस योजना की राशि वापस नहीं करता है तो उनके ऊपर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। वह सभी किसान जो राशि वापस करना चाहते हैं उन्हें पासबुक एवं आधार कार्ड लेकर कार्यालय में आने को निर्देश दिए गए हैं।

PM Kisan Yojana के अंतर्गत प्राप्त की गई राशि को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से वापस किया जा सकता है। सरकार द्वारा सभी अपात्र किसानों की रिकवरी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। वह सभी किसान जो इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं थे तब भी उन्होंने इस योजना का लाभ उठाया है उन्हें लाभ की राशि वापस करनी अनिवार्य है।

किसान सम्मान योजना 20 लाख अपात्र किसानों को करना होगा रिफंड

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को प्रदान किया गया है। लेकिन इसी के साथ कुछ ऐसे किसान भी हैं जो इस योजना के पात्र नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया है। लगभग 20 लाख से ज्यादा ऐसे किसान हैं जिन्होंने इस योजना का लाभ अपात्र होने की स्थिति में भी उठाया है। इन 20.48 लाख अयोग्य किसानों को 1,364 करोड़ रुपए का भुगतान किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किया गया है। वह सभी किसान जिन्होंने अपात्र होने की स्तिथि में भी इस योजना का लाभ उठाया उन्हें किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई राशि वापस करनी होगी।

  • आपको जिस अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे आए हैं आपको उस बैंक में जाकर इस बात की जानकारी देनी होगी और बैंक आपके अकाउंट से पैसे काट लेगी। यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है तब भी आप को इस राशि का भुगतान अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करके करना होगा। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भरत कोष की वेबसाइट के मध्यम से भी किसान सम्मान निधि योजना के पैसे वापस किए जा सकते हैं।
  • भारतकोश की वेबसाइट पर जाकर आपको क्विक पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको मिनिस्ट्री/ डिपार्टमेंट में एग्रीकल्चर का चयन करना होगा। इसके बाद आप पेमेंट के स्टेप फॉलो करके पैसे वापस कर सकते हैं।

किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पैसे रिफंड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको किसान भारतकोश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Quick Payment के लिंक पर क्लिक करना होगा।


  • इसके पश्चात आपको मिनिस्ट्री तथा पर बस का चयन करना होगा।
  • मिनिस्ट्री में आपको एग्रीकल्चर का चयन करना होगा और परपस में पीएम किसान रिफंड (PM Kisan Samman Nidhi Refund) का चयन करना होगा।


 
  • अब आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको जितने पैसे वापस करने हैं उसका अमाउंट दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, इमेल आईडी आदि दर्ज करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब यदि आप नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं तो आपकी सभी जानकारी सेव हो जाएगी। आप एक बार आप बैंक पर क्लिक करके देख लें कि आपके द्वारा एंटर की गई सभी जानकारी ठीक है या नहीं।
  • यदि आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी ठीक है तो आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना बैंक तथा जिस बैंक से सरकार द्वारा किस्त भेजी गई थी उसका चयन करना होगा।
  • अब आपको अपना पेमेंट मेथड का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और नीचे दिए गए घोषणा पत्र पर टिक करना होगा और पे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको पे नाउ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप रिफंड कर पाएंगे।

किसान सम्मान निधि योजना रिकवरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 11 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। परंतु कई सारे किसान इनमें ऐसे हैं जो इस योजना के पात्र नहीं है फिर भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। सरकार द्वारा उन सभी किसानों से जो किसान सम्मान निधि योजना के पात्र नहीं है लाभ की राशि की रिकवरी की जाएगी। सरकार द्वारा रिकवरी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिकवरी लिस्ट जारी कर दी है। वह सभी किसान जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत अपात्र होने की स्थिति में भी लाभ प्राप्त किया है उन्हें किस्त की राशि वापस करनी होगी।

पीएम किसान सम्मान निधि पंजीकरण

  • यदि आप भी पीएम किसान योजना के अंदर अंतर्गत पंजीकरण करना चाहते हैं तथा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप आसानी से किसान पंजीकरण पोर्टल पर जाकर अपना सफल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं परंतु पंजीकरण करने से पहले आपको अपनी पात्रता की जांच करनी होगी इसके लिए आपको पोर्टल पर दी गई सभी पात्रता मापदंड को भली-भांति पढ़ना होगा
  • सर्वप्रथम जो किसान योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना चाहता है उसे पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

 



  • इसके पश्चात फार्मर कॉर्नर के अंतर्गत आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप से आधार नंबर मांगा जाएगा अर्थात आधार नंबर भरने के बाद और साथ ही साथ मांगी गई सभी सूचनाएं बनने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
  • अगले चरण में आपके सामने एक नया पंजीकरण फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी जानकारी को सही सही प्रकार से भर कर आपको सबमिट करना होगा
  • सफल पंजीकरण के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले और भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |


    आधार विफलता रिकार्ड्स को सम्पादित कैसे करे ?

    देश के किसान आधार विफलता रिकार्ड्स को सम्पादित करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सर्वप्रथम आवेदक को पीएम किसान को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको आधार विफलता रिकार्ड्स को सम्पादित करे का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको एडिट आधार फेलियर रिकॉर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • कैटेगरी कुछ इस प्रकार है।

·         आधार नंबर

·         अकाउंट नंबर

·         मोबाइल नंबर

·         फार्मर नेम

  • इसके पश्चात आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपका फॉर्म खुलकर जाएगा।
  • आप इस फॉर्म में जो भी संशोधन करना चाहते हैं वह संशोधन आप कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आधार फेलियर रिकॉर्ड संशोधित कर पाएंगे।

किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

इस योजना के माध्यम से किसानों को ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। जिससे कि किसान अपनी जरूरतों को समय रहते पूरा कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए किसानों को किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को भारी ब्याज का भुगतान करने से बचाना है।

  • अब किसान क्रेडिट कार्ड योजना को किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ दिया गया है। वह सभी किसान जो इस योजना के लाभार्थी हैं उनको किसान क्रेडिट कार्ड के लिए केवाईसी पूरा करने की भी आवश्यकता नहीं है।
  • उनको सिर्फ किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा। जिसके उपरांत उनको किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा।
  •  यदि आप भी किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आप भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ बहुत सरलता से प्राप्त कर सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ?

  • सबसे पहले लाभार्थियों को पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको किसानो के लिए के सेक्शन में आपको केसीसी फॉर्म डाउनलोड करे का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर जायेगा इस पेज पर आपको go to pmkisan की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने पीएम किसान की पहली वाली वेबसाइट खुलकर जाएगी।
  • यहाँ पर आपको PM Kisan Beneficiaries With Kisan Credit card का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। और फिर आपके सामने किसने क्रेडिट कार्ड के आवेदन फॉर्म की पीडीएफ खुल जायेगा। इसके बाद आपको KCC आवेदन फॉर्म पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा।
  • फिर आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा। और फॉर्म आवेदन फॉर्म को अपने नज़दीकी बैंक में जाकर जमा करना होगा। आपके फॉर्म का सत्यापन होने के बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा।

मोबाइल ऍप के ज़रिये किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे चेक करे ?

इस योजना के अंतर्गत  देश के किसानो को आसान तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार एक मोबाइल ऍप शुरू किया है इस मोबाइल ऍप  के माध्यम से देश के किसान भाई अब योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये बिना ही  इस योजना के बारे में अधिकांश जानकारी जैसे लाभार्थी की स्थिति, पंजीकरण की स्थिति, हेल्पलाइन नं प्राप्त कर सकते है उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सूची और भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं। नीचे दिए गए तरीके का पालन करके मोबाइल ऍप को डाउनलोड कर सकते है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना भौतिक सत्यापन

वह सभी किसान जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है उनका भौतिक सत्यापन होगा। जिसकी जवाबदेही प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक करेंगे। यह भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया बिहार के कई जिलों में आरंभ हो चुकी है। कई सारे किसान ऐसे भी हैं जो इस योजना के पात्र नहीं है तब भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि को वापस करना होगा। कई सारे पात्र किसानों का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में नहीं है। इस स्थिति में वह सभी लोग निम्नलिखित कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर 011-24300606
  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान हेल्पलाइन : 0120-6025109
  • -मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर

देश के जिन किसानो इस योजना से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है यदि किसी कारणवश आपके खाते में किसान योजना के अंतर्गत धनराशि नहीं आती तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर के सहायता से अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

  • PM-KISAN Help Desk Phone: 011-23381092, 155261 / 1800115526 (Toll Free)
  • Phone: 91-11-23382401
  • Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in