अनारक्षित टिकट पर कर सकते हैं यात्रा
आपको बता दें आप जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) पर यात्रा कर सकते हैं. कोरोना महामारी के बाद रेलवे एक बार फिर से यात्रियों को पुरानी सुविधाएं धीरे-धीर देना शुरू कर रहा है.
1 जनवरी से हो गया बड़ा चेंज
रेलवे ने आज से यानी 1 जनवरी 2022 से यात्रियों को यह खास सुविधा दी है. रेलवे ने 20 जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए सफर करने का मौका दे रही है. नए साल से यानी आज से आप इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. तो आप एक बार अपना रिजर्वेशन कराने से पहले गाड़ी संख्या जरूर चेक कर लें किन ट्रेनों में आपको यह सुविधा मिल रही है.
अब जनरल डिब्बों में मिलेगा बिना रिजर्वेशन सफर करने का मौका-
1. ट्रेन नंबर- 12531
रूट - गोरखपुर-लखनऊ
कोच - D12- D15 और DL1
2. ट्रेन संख्या- 12532
रूट - लखनऊ-गोरखपुर
कोच - D12-D15 एवं DL1
3. ट्रेन संख्या- 15007
रूट - वाराणसी सिटी-लखनऊ
कोच - डी8-डी9
4. ट्रेन संख्या- 15008
रूट - लखनऊ-वाराणसी सिटी
कोच - D8-D9
5. ट्रेन संख्या- 15009
रूट - गोरखपुर-मैलानी
कोच - D6-D7 DL1 एवं DA2
6. ट्रेन संख्या- 15010
रूट - मैलानी-गोरखपुर
कोच - D6-D7 DL1 एवं DL 2
7. ट्रेन संख्या- 15043
रूट- लखनऊ-काठगोदाम
कोच - D5-D6 DL1 एवं DL2
8. ट्रेन संख्या- 15044
रूट - काठगोदाम-लखनऊ
कोच - D5-D6 DL1 एवं DL 2
9. ट्रेन संख्या-15053
रूट - छपरा-लखनऊ
कोच - D7-D8
10. ट्रेन संख्या- 15054
रूट - लखनऊ-छपरा
कोच - D7-D8
11. ट्रेन संख्या- 15069
रूट - गोरखपुर-ऐशबाग
कोच - डी12-डी14 एवं डीएल1
12. ट्रेन संख्या-15070
रूट: ऐशबाग-गोरखपुर
कोच: D12-D14 एवं DL1
13. ट्रेन संख्या- 15084
रूट - फर्रूखाबाद-छपरा
कोच - D7-D8
14. ट्रेन संख्या-15083
रूट - छपरा-फर्रूखाबाद
कोच - D7-D8
15. ट्रेन संख्या- 15103
रूट: गोरखपुर-बनारस
कोच: डी14-डी15
16. ट्रेन संख्या- 15104
रूट - बनारस-गोरखपुर
कोच - D14-D15
17. ट्रेन संख्या- 15105
रूट - छपरा-नौतनवा
कोच - D12-D13
18. ट्रेन संख्या- 15106
रूट - नौतनवा-छपरा
कोच - D12-D13
19. ट्रेन संख्या- 15113
रूट - गोमती नगर-छपरा कचेरी
कोच - D8-D9
20. ट्रेन संख्या- 15114
रूट - छपरा कचेरी-गोमती नगर
कोच - D8-D9
गाइडलान को करना होगा फॉलो
आपको बता दें कोरोना काल में रेलवे विभाग ने भीड़ पर रोक लगाने केलिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन सफर करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन अब यात्री 1 जनवरी से दोबार से सफर कर पाएंगे. खास बात यह है कि सफर के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना है. रेलवे सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अभी सिर्फ 20 ट्रेनों में यात्रियों को यह सुविधा दे रहा है.
0 टिप्पणियाँ